मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता 2022-23 के तहत रविवार को कांडी प्रखंड अंतर्गत हरिहरपुर पंचायत के बस स्टैंड के पास सभी पंचायतों के खिलाड़ी उपस्थित हो कर फुटबॉल टीम के कप्तान के बीच फुटबॉल का वितरण किया गया। कार्यक्रम में प्रखंड प्रभारी विकास कुमार सिंह के द्वारा फुटबाल का वितरण किया गया। वितरण करते हुए उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में सभी पंचायतों के फुटबॉल टीम के कप्तान के साथ मुखिया को भी आमंत्रित किया गया था। पर समयाभाव के कारण हर पंचायत से केवल टीम के कप्तान ही उपस्थित हो सके थे।
फुटबॉल प्राप्त करने वाले पंचायतों में कांडी, हरिहरपुर, मझिगावां, डूमरसोता, पतरिहा, शिवपुर, पतीला, गाड़ा खुर्द, खरौंधा व खूटहेरिया पंचायत का नाम शामिल है। इस मौके पर कैप्टन सुनील सिंह, रौशन कुमार, प्रिंस ठाकुर, राजेश शर्मा, सहित कई अन्य कप्तान व खिलाड़ी उपस्थित थे।
Read Time:1 Minute, 25 Second
