*प्रशासन गांव की ओर( Good Governance week )के तहत् अंचलाधिकारी निधि रजवार ने विशुनपुरा प्रखंड के विभिन्न गांव में किया दौरा*

विशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट
Good Governance week के रूप में “प्रशासन गांव की ओर” के तहत अंचलाधिकारी सुश्री निधि रजवार ने बिशुनपुरा प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में दौरा कर लोगों को हो रहे समस्या को जानने की कोशिश की।
तथा प्रखंड के दिव्यांगों के बीच डोर टू डोर संपर्क कर उनकी समस्याओं को जाना। उन्होंने लोगों के बीच में कहा कि जिनका दिव्यांग सर्टिफिकेट नहीं बना है उनका बहुत जल्द दिव्यांग सर्टिफिकेट बन जाएगा। तथा हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।
अंचलाधिकारी सुश्री निधि रजवार ने बताया कि भारत सरकार के द्वारा कार्मिक, लोक शिकायत, तथा पेंशन मंत्रालय, प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग के तहत् Good Governance week के रूप में प्रशासन गांव की ओर का आयोजन किया जाना है। तथा उन्होंने बताया कि प्रशासन गांव की ओर विषय पर आधारित राष्ट्रव्यापी अभियान के दौरान कई सुशासन गतिविधियों की योजना बनाई गई है।उन्होंने यह भी कहा कि *अमृत काल* के दौरान यह दूसरा मौका है जब भारत सरकार तहसील स्तर पर जन शिकायतों के निस्तारण और सेवा प्रदान करने की प्रणाली में सुधार के लिए राष्ट्रीय अभियान शुरू कर रही है प्रशासन गांव की ओर अभियान सुशासन के लिए राष्ट्रीय आंदोलन पैदा करेगा जो आने वाले पीढ़ी को प्रेरित करेगा।
उन्होंने बयान में यह भी कहा कि इसका दृष्टिकोण “आम आदमी की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए सस्ती कीमत पर ऐसी सेवाओं की दक्षता, पारदर्शिता और विश्वसनीयता सुनिश्चित करने के लिए आम सेवा वितरण आउटलेट के माध्यम से आम आदमी के लिए इलाके में सभी सरकारी सेवाओं को सुलभ बनाना है।”अंचलाधिकारी ने सुशासन के मार्ग में आने वाली बाधाएं के बारे में भी विस्तृत बातें कहीं जैसे
महिला सशक्तिकरण में कमी, भ्रष्टाचार, न्याय में देरी, प्रशासनिक शक्तियों का केंद्रीकरण, पर्यावरण सुरक्षा तथा सतत विकास।
इस मौके पर समाजसेवी एवं दिव्यांग संघ के उपाध्यक्ष सुदामा राम सहित सैकड़ों ग्रामीण जनता उपस्थित थे।

