घटना बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत डायगोनल रोड के पास स्थित केनरा बैंक की है । जहा अपराधियों ने ज्वेलरी के कर्मचारियों से 32लाख रुपए लूट कर फरार हो गए। वही लूट की घटना के बाद मौके पर एसएसपी, सिटी एसपी सहित कई पुलिस पदाधिकारी पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह छगनलाल दयालजी एंड संस के दो कर्मचारी प्रदुमन मंडल और विजय कुमार शनिवार और रविवार को बैंक बंद रहने के कारण सोमवार को करीब 32लाख रुपए जमा करने बिष्टुपुर स्थित केनरा बैंक पहुंचे। जैसे ही दोनो कैनरा बैंक के गेट के भीतर घुसे उसी बीच दो अज्ञात बदमाशों ने दोनों को पीछे से पकड़ लिया । घटना के समय भागने का प्रयास करने पर एक कर्मचारी को अपराधी ने दबोच लिया और पिस्टल से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया और उसके बाद बैग को लेकर फरार हो गया। बताया गया कि घटना के समय कैनरा बैंक के गेट पर कोई भी सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं था। घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन ने कहा कि घटना को दो अपराधियों ने अंजाम दिया है।सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से दोनों का पता लगाने की कोशिश की जा रहा है। बहुत जल्द ही अपराधीयों को पकड़ कर मामले का उद्भेदन कर दिया जाएगा।
926 total views, 2 views today