पलामू सदर अनुमंडल ब्यूरो धर्मेन्द्र विश्वकर्मा की रिपोर्ट
झारखण्ड प्रदेश विश्वकर्मा समाज पलामू के द्वारा 14 फरवरी भगवान विश्वकर्मा जी के जयंती दिवश पर पलामू जिले विभिन्न प्रखंडो से चलकर आए विश्वकर्मा समाज के लोगों ने अपने जिला कार्यालय सेलिब्रेशन मैरिज हॉल मेदिनीनगर में रक्तदान किया. कार्यक्रम की शुरुआत नगर निगम के महापौर श्रीमती अरुनाशकर उप महापौर मंगल सिंह ने किया. मौके पर उपस्थित विश्वकर्मा समाज पलामू के जिला अध्यक्ष श्री मनोज कुमार विश्वकर्मा ने कहा रक्त दान महा दान है इसे दान कर किसी की जिंदगी को बचाया जा सकता है. वहीं इसी समाज के सचिव लव विश्वकर्मा ने कहा इस संसार में रक्त दान महा दान है इससे बड़ा कोई दान नहीं हो सकता. आपकी रक्त से किसी की उजड़ते घर को बचाया जा सकता है. हर तीन माह में एक स्वस्थ व्यक्ति रक्त दान कर सकता है, इससे किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं है. मौके पर जनक शर्मा, जिला संगठन मंत्री बसन्त विश्वकर्मा, जिला उपाध्यक्ष अजित विश्वकर्मा, जिला संरक्षक रणजीत शर्मा सहित कई लोग उपस्थित थे।
1,047 total views, 1 views today