खरौंधी से चंद्रेश कुमार पटेल की रिपोर्ट
खरौंधी प्रखंड के लामी सरहिया में 6 साल का बच्चा भूल कर घूमते घूमते गुरुवार को 4 बजे पहुंचा जहां वह निर्जन स्थान पर बैठकर वह रोने लगा । रोने की आवाज सुनकर लामी सरहिया के ग्रामीण उसके पास पहुंचकर बच्चा से उसका नाम पिता का नाम या गांव के बारे में पूछताछ किया गया लेकिन वह बच्चा कुछ भी नही बता सका । इसके बाद ग्रामीणों के द्वारा बच्चा का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया, ताकि उसके माता पिता के बारे में जानकारी उपलब्ध हो सकें। समाचार लिखे जाने तक बच्चा लामी सरहिया में ही उसे सुरक्षित रखा गया है। ताकि बच्चा के माता पिता के जानकारी हो के उपरांत उसे सुपुर्द किया जा सकें। वही इस सबंध में थाना प्रभारी अभय कुमार ने बतया की सोशल मीडिया सहित ग्रामीणों से दूरभाष पर जानकारी प्राप्त हुआ है बच्चा को सुरक्षा को लेकर एक पुलिस की टीम लामी सरहिया भेजा गया है ताकि बच्चा को उसके माता पिता के पास पहुँचाया जा सकें।
164 total views, 1 views today