Read Time:1 Minute, 7 Second
रंका से आरती कुमारी की रिपोर्टझामुमो युवा प्रखंड अध्यक्ष दीपक कुमार सोनी ने गहरीसंवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उनके निधन से झामुमो परिवार भी मर्माहत है। वे पुराने समाजवादी नेता के रूप में जाने जाते थे। उन्होंने कनहर परियोजना के लिए लम्बे समय से संघर्ष किया था। कुछ समय के लिए वे झामुमो पार्टी में भी रहे थे। इनका सिद्धांत व विचार पार्टी को प्राप्त हुआ था। इनके निधन से गढ़वा ही नहीं, बल्कि पुरा राज्य एक सच्चे समाजवादी विचारधारा के नेता को खो दिया है। जिसकी भारपाई नहीं हो सकती है। इस मौके पर आशीष गुप्ता, 20 सूत्री अध्यक्ष अहमद अंसारी, पप्पू यादव, प्रमुख हेमंत लकड़ा, शाहबाज अंसारी इत्यादि लोग इस शोक सभा में उपस्थित थे।
