रंका से आरती कुमारी की रिपोर्ट
पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक एवं समाजसेवी अमरेन्द्र कुमार के द्वारा निरंतर शहरी एवम ग्रामीण क्षेत्रों के साथ साथ शिक्षण संस्थानों और बस स्टैण्ड में जा कर लोगों को कोविड _19 का तीसरा टीका ( प्रिकॉशन डोज ) सभी वयक्ति को लेना चाहिए ताकी आने वाले दिनों में किसी को भी कोविड _19 का डर ना रहे । इस दौरान स्वयंसेवक अमरेंद्र कुमार ने कहा कि 18 वर्ष से ऊपर सभी लोगों को कोविड का सभी टीका जरुर लेनी चाहिए । इससे उनमें कोरोना संक्रमण होने का भय नहीं रहता है । साथ ही कोविड वैक्सीन लेने के पश्चात् शरीर का प्रतिरोधक क्षमता भी काफी मजबूत हो जाता है । वर्तमान परिवेश में सभी को कोविड टीकाकरण के प्रति जागरूक रहने की आवश्यकता है । साथ ही अपने आस पड़ोस में निवास करने वाले लोगो को भी कोविड टीका के प्रति जागरूक कर उन्हें टीकाकरण कराने में अपना सक्रिय योगदान दें । यदि कोई भी अगर तीसरा डोज नहीं लिया है तो उसे आप लोग तीसरा डोज जरुर दिलाएं । अंत में समाजसेवक अमरेन्द्र कुमार के द्वारा सभी को कोविड टीकाकरण कराने के प्रति शपथ भी दिलाई गई । मौके पर शिक्षक रविन्द्र कुमार , रविन्द्र राम , सनातन कुमार , ओम प्रकाश चौरसिया ,सहित ग्रामीण राजेन्द्र प्रसाद , पिंटू कुमार , दिलिप चौधरी , छोटेलाल कुमार , सोनालाल सहित अन्य लोग उपस्थित थें ।