बिशुनपुरा संवादाता सुनील कुमार की रिपोर्ट
बिशुनपुरा (गढ़वा):- बिशुनपुरा में लगने वाली मकर संक्रांति मेला को लेकर सूर्य मन्दिर विकास समिति द्वारा मेला स्थल बांकी नदी तट को कराया गया साफ सफाई। वहीं मेला स्थल पर आज से दुकान, बाजार, खाने पीने केलिए अन्य प्रकार की दुकानें लगना शुरू हो जाएगी। जहां मंदिर विकास समिति द्वारा इसका देख रेख तथा लोग किस प्रकार से अपनी दुकान लगाएंगे इसकी जानकारी दी जाएगी। वहीं मेला में लोगों को किसी प्रकार का कोई दिक्कत न हो जिसके लिए कतारबद्ध दूकान लगाई जाएगी और लोगों को आने जानें में सहूलियत हेतु रास्ता का सही प्रकार जगह बनाया जायेगा। वहीं साफ सफाई के दौरान सूर्य मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष शिव कुमार ठाकुर, सचिव महेंद्र प्रसाद गुप्ता, संयोजक पृथ्वी पाल, संरक्षक मोती प्रसाद गुप्ता, दिनेश शर्मा तथा अन्य लोग मौजूद रहे।
163 total views, 2 views today