Read Time:1 Minute, 5 Second
रंका से आरती कुमारी की रिपोर्ट
रंका प्रखंड के कंचनपुर पंचायत के बेलवादामर निवासी शिव भुईयां अत्यंत गरीब एवं असहाय कई महीनों से बीमार चल रहे थे। पिछले सप्ताह इनका मृत्यु हो गया। दाह संस्कार गांव के द्वारा किया गया ।गांव के लोगों के द्वारा ही मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर से दरखास के माध्यम से काम क्रिया हेतु अनुरोध किया गया । तत्काल मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के द्वारा ब्रह्मभोजन के दिन लगने वाले किराना का टोटल सामान चावल 50 केजी, आटा 30 केजी, बेसन 5 केजी ,चीनी 10 केजी, रिफाइंड 10 लीटर एवं सरसों तेल 2 केजी युवा मोर्चा प्रखंड कमेटी रंका के माध्यम से दिया गया।
96 total views, 1 views today