अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना -74 वा गणतंत्र दिवस के अवसर पर गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाकों में सरकारी व गैर सरकारी प्रतिष्ठानों पर तिरंगा झंडा शान से फहराया गया झंडारोहण के बाद तिरंगे झंडे को सलामी दी गई । सभी स्थानों पर समयानुसार झंडा तोलन किया गया। सर्वप्रथम प्रखंड कार्यालय में ब्लॉक प्रमुख करूणा सोनी रमना थाना में थाना प्रभारी कृष्ण कुमार कुशवाहा, रमना पंचयत भवन में मुखिया दुलारी देवी , सिलीदाग पंचायत भवन में अनिता देवी, मड़वनीया पंचायत भवन में स्वीटी वर्मा, कर्णपुरा पंचायत भवन में अजीत पांडेय, टंडवा पंचायत भवन में संतोष सिंह, रमना हाई स्कूल में अजय सेठ, बालिका बालिका उच्च विद्यालय में प्रबंध समिति अध्यक्ष मोती प्रसाद, वनांचल ग्रामीण बैंक , सिलीदाग दो विद्यालय, सहित जगह-जगह पर आन बान शान के साथ झंडा तोलन किया गया। झंडा तोलन के पश्चात राष्ट्रगान के साथ तिरंगे झंडे को सलामी दी गई। वहीं भारत माता की जय, वंदे मातरम, वीर शहीद अमर रहे, महात्मा गांधी अमर रहे, आदि नारा लगाए गए।
138 total views, 1 views today