ई पाॅश मशीन वापस करने को लेकर अनुमंडल क्षेत्र के जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों ने अनुमंडल मुख्यालय से प्रखंड मुख्यालय तक जुलुस निकाला। ई पाॅश मशीन के साथ जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों ने प्रदर्शन किया।
अनुमंडल क्षेत्र के रंका,रमकंडा तथा चिनिया के 183 जन वितरण प्रणाली के दुकानदार राशन नहीं उठाने का लिया निर्णय।
जन प्रणाली के दुकानदार संघ के अध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्रदर्शन किया गया ।
प्रखण्ड से लेकर जिला स्तर तक बकाया राशि भुगतान को लेकर आवेदन देकर थक चुके हैं जन वितरण प्रणाली के दुकानदार ।
क्षेत्र के विधायक सह प्रदेश के मंत्री को भी लिखित आवेदन रंका अनुमंडल जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों ने दिया है।
रंका अनुमंडल क्षेत्र के तीन प्रखण्डों के 183 जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों ने पाॅश मशीन के साथ अनुमंडल मुख्यालय से प्रखण्ड कार्यालय तक जुलुस निकालकर किया प्रदर्शन ।प्रदर्शन के पूर्वार्द्ध में
सर्वप्रथम जन वितरण प्रणाली के दुकानदार अनुमंडल कार्यालय के समीप एकत्रित हुए वहां से एकत्रित होने के पश्चात जुलूस के रूप में प्रखंड के राष्ट्रीय राजमार्ग 343 मुख्य बाजार मेन रोड होते हुए प्रखंड आपूर्ति कार्यालय पहुंचे, जहां पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कुछ समय के लिए अपने कार्यालय से बाहर थे। तो जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों ने रंका के प्रखंड प्रमुख हेमंत कुमार लकड़ा से बात किया। इसी क्रम में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सह अंचल पदाधिकारी शम्भु राम राम तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानंद राम अपने कार्यालय कक्ष में उपस्थित हो गए।जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों ने पाॅश मशीन के साथ प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को मशीन लौटाने लगे ।प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अंचल पदाधिकारी शंभू कुमार राम ने पाॅश मशीन लेने से इनकार किया और कहा कि आप प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को ना देकर आप जिला कार्यालय को अपना मशीन वापस कर दीजिए।
प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के पास मशीन वापस नहीं करने के बाद वे लोग सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय पहुंचे जहां पर 15 सूत्री मांग पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी को देते हुए अपने मांगों को रखा।
बताते चले पिछले 29 जनवरी को अनुमंडल क्षेत्र के जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों ने फरवरी माह से राशन नहीं उठाने का लिया निर्णय लेते हुए सरकार द्वारा प्राप्त मशीन को वापस करने का संकल्प लिया था।जिसके तहत
अनुमंडल मुख्यालय क्षेत्र के जन वितरण प्रणाली संघ का बैठक कर राशन नहीं उठाने का लिया निर्णय लिया था ।
बताते चलें कि पिछले 3 वर्षों से इनके धुलाई का बकाया बाकी है ।आपूर्ति विभाग के द्वारा अभी तक उनके बकाया का भुगतान नहीं किया गया है ।इससे तंग आकर संगठन के लोगों ने पदाधिकारियों से अपने बकाया भुगतान की मांग की पर आज तक भुगतान नहीं होने के कारण अब फरवरी से सरकार द्वारा प्रदत्त राशन वितरण प्रणाली का मशीन वापस करने का निर्णय लिया है ,तथा राशन नहीं वितरण करने का संकल्प लेते हुए बकाया भुगतान तक कार्य नहीं करने का निर्णय लिया है ।
संघ के अध्यक्ष अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि पदाधिकारी हम लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं। बार-बार कहने के बावजूद भी वे हमारे बकाया भुगतान को नहीं दे रहे हैं, जिसके कारण हमारे सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
प्रखण्ड के उपाध्यक्ष परशु ठाकुर ने कहा कि रंका अनुमंडल क्षेत्र के 183 जन वितरण प्रणाली के दुकानदार 4 तक फरवरी तक आपूर्ति विभाग के द्वारा प्राप्त मशीन को वापस करके राशन नहीं वितरण करेंगे।
इस अवसर शत्रुघ्न राम चंद्रवंशी, वीरेन्द्र माली राकेश कुमार चंद्रवंशी चन्द्रदेव साव महिला स्वयं सहायता समूह के महिला सदस्य सहित रंका, रमकंडा, चिनिया प्रखण्ड के विभिन्न पंचायत के जन वितरण प्रणाली के दुकानदार उपस्थित थे ।

Read Time:5 Minute, 52 Second