0
0
Read Time:1 Minute, 3 Second
गढ़वा दृष्टि संवाददाता दयानंद यादव की रिपोर्ट
कांडी (गढ़वा): प्रखंड अंतर्गत पंचायत हरिहरपुर राजकीय मध्य विद्यालय महुआ धाम दिन शनिवार को सहिया चंपा देवी द्वारा बच्चे को फाइलेरिया एवं कृमि नाशक दवा खिलाया गया। जिससे आधा दर्जन बच्चे बीमार हो गए। घटना की सूचना पाकर कांडी प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार तिवारी एवं हरिहरपुर मुखिया अनुज कुमार सिंह घटना को जायजा लिया वही कांडी प्रखंड विकास पदाधिकारी ने स्थिति को गंभीर देखते हुए स्वास्थ्य विभाग से दूरभाष पर बात कर तत्काल एंबुलेंस मंगाकर सभी बीमार बच्चे को रेफरल अस्पताल मझियांव भेज दिया गया ।
145 total views, 2 views today