विश्रामपुर से परमेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट
सोमवार को बिश्रामपुर प्रखंड अंतर्गत गुरी पंचायत के ग्राम गुरी में माता शबरी जयंती मनाया गया।
माता शबरी जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सह वर्तमान विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी ने माता शबरी के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर इस समारोह का शुभारंभ किया *
विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी के पहुंचते ही गुरी पंचायत के लोगों ने फूल माला से उनका जोरदार स्वागत किया। माता शबरी के जयंती पर भुइया समाज के लोग हजारों की संख्या में उपस्थित थे। श्री चंद्रवंशी ने कहा की हमारे विधानसभा में जहां भी भुइया समाज के लोग रहते हैं हर जगह माता शबरी का प्रतिमा बनाने का काम करेंगे श्री चंद्रवंशी ने कहा 5 अप्रैल को गुरी ग्राम में माता शबरी का भव्य प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा पूरे विधानसभा के भुइयां समाज के लोगों को आमंत्रित करने के लिए 5000 से ऊपर कार्ड छपवाया जाएगा। माता शबरी के मूर्ति अनावरण के दिन विधिवत रूप से पूजा अर्चना की जाएगी एवं आए हुए सभी के लिए भोजन का भी व्यवस्था किया जाएगा ।श्री चंद्रवंशी ने क्षेत्र के सभी भूईया समाज के लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि आप लोग बहुत ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर माता शबरी की प्रतिमा अनावरण में भाग ले माता शबरी के जूठा बेर को भगवान राम ने खाया था लक्ष्मण जी जूठा बैर समझकर नहीं खाएं और बिग दिए वहीं बैर लक्ष्मण के लिए संजीवनी का काम किया।
माता शबरी जयंती का आयोजन समाजसेवी नंदे यादव के द्वारा किया गया था । वही इस
मौके पर विधायक जिला प्रतिनिधि रामचंद्र यादव, साहेब भुइया, रंजन भुइया ,मंडल अध्यक्ष अमरेश तिवारी, रामानंद तिवारी ,उपेंद्र तिवारी, सहित भुइया समाज के लोग उपस्थित थे।
101 total views, 2 views today