हुसैनाबाद से अविनाश कुमार की रिपोर्ट
हुसैनाबाद अनुमण्डल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण में बिना परमिट के खतरनाक तरीके से धान की बोरी लदे हुए ओवरलोड दो ट्रैक्टर को पकड़ कर हुसैनाबाद थाना में जप्त किया इस सबन्ध में श्री नारायण ने बताया को गुप्त सूचना थी कि रात्रि में बालू की धुलाई हो रही हैं इसलिए गुरुवार को रात्रि गस्ती में हमलोग निकले थे तभी दंगवार रोड में धान की बोरी लादा हुआ बिहार की दो ट्रेक्टर जा रहा था जिसमें ओवर लोड के साथ साथ साथ खतरनाक तरीके से ईंजन के बोर्नट पर भी बोरी लदा हुआ था जो सड़क सुरक्षा और अन्य दृष्टिकोण से ख़तरनाक़ था साथ ही दोनो चालक से ड्राइविंग लाइसेंस मांगा गया जिसमें मात्र एक ही ने दिखाया वही धान की बोरी और ट्रॉली की परमिट नही था उक्त गाड़ी को हुसैनाबाद थाना में जप्त करते हुए परिवहन विभाग को अग्रेतर कार्रवाई हेतु भेज दिया गया।