बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट
जदयू के गढ़वा जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश बबलू ने पूर्व सांसद एवं छत्तीसगढ़ सरकार के पूर्व गृह मंत्री श्री रामविचार नेताम जी से सनावल स्थित आवास पर मिलकर जन्मदिन की बधाई दिया। मुलाकात के दौरान रवि प्रकाश बबलू ने भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र की राजनीतिक हालात पर विस्तृत चर्चा किया। रवि प्रकाश बबलू ने पूर्व गृह मंत्री को यह आश्वस्त किया कि भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र खनिज संपदा क्षेत्र होते हुए भी यहां पर किसी प्रकार की कल- कारखाने स्थापित नहीं है। जिससे मजदूरों को 2 जून के भोजन के लिए दूसरे प्रदेश में जाना पड़ता है। हाल ही के आंकड़े के अनुसार जनवरी से लेकर फरवरी माह तक लगभग 7 से 8 मजदूरों की लासे गढ़वा जिला में आ चुका है। गढ़वा जिला के मजदूरों को किसकी नजर लग गई जो लाशों का आना रुक नहीं रहा है यदि भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में कल -कारखाने लग जाते तो मजदूरों की इस तरह लासे नहीं आता। इसपर पूर्व सांसद रामविचार नेताम जी ने कहां की क्षेत्र की समस्याओं को मजबूती के साथ उठाओ, तथा पिछड़ो, दलितों, दबे- कुचले, शोषित, पीड़ित की लड़ाई मजबूती के साथ लड़ो। वह दिन दूर नहीं जब भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र एक विकसित विधानसभा क्षेत्र के रूप में जाना जाएगा। मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी पृथ्वी नाथ तिवारी उपस्थित थे।
184 total views, 1 views today