हुसैनाबाद से अविनाश कुमार की रिपोर्ट
हुसैनाबाद प्रखंड स्थित किसान ब्रिगेड के आवासीय कार्यालय पर पूर्व सैनिक सेवा परिषद् हुसैनाबाद इकाई द्वारा शनिवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। प्रखंड के आसपास से पहुंचे पूर्व सैनिकों ने जमकर अबीर-गुलाल उड़ाया। एक-दूसरे के गले मिलकर होली की बधाई दी। भाजपा सैन्य प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक सह पूर्व सैनिक सेवा परिषद् हुसैनाबाद के संरक्षक कर्नल डॉ संजय कुमार सिंह ने कहा होली आपसी सद्भावना व प्रेम का पर्व है हम लोगों ने फौज में रहते हुए देश की सेवा किया है और आज समाज सेवा में भी अपना योगदान दे रहे हैं उन्होंने समस्त देशवासियों को होली पर्व के अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं दिया। संघ के अध्यक्ष दुखन सिंह चंद्रवंशी ने कहा कि पूर्व सैनिकों तथा आम जनों जिनके परिवार का लंबित पेंशन विसंगति, वन रैंक वन पेंशन, आर्मी मोबाइल कैंटीन, एक्स सर्विस मैन, हेल्प स्कीम आदि समस्याओं को हमारी संघ ने निदान करने का काम किया है। मौके पर लेफ्टिनेंट प्रेमतोष प्रसाद, सुधीर कुमार सिंह, दिलीप मेहता सत्येंद्र ठाकुर, प्रसाद सिंह, अशर्फी पाल, सतेन्द्र शर्मा, लल्लू पासवान, विजय राम समेत कई लोग उपस्थित थे।
94 total views, 1 views today