हेमंत कुमार तिवारी की रिपोर्ट
मेराल थाना शिव मंदिर के परिसर में होली का आयोजन किया गया था। जिसमें कि मुख्य रूप से प्रखंड प्रमुख दीपमाला कुमारी ने पुलिस पदाधिकारियों तथा जवानों को होली के मौके पर अबीर गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी । वहीं थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने भी थाना क्षेत्र वासियों को होली तथा महिला दिवस की शुभकामनाएं दी। साथ ही साथ इस होली मिलन समारोह में सारे पत्रकार बंधु भी शामिल हुए थे। वहीं वरिष्ठ समाजसेवी खालिद ने सबों को संबोधित करते हुए कहा कि यह आपसी भाईचारे का पर्व है हम सब मिलकर इस होली पर्व के दिन एक दूसरे को अबीर गुलाल लगायेंगे। वहीं ओखरगाड़ा पूर्वी पंचायत के मुखिया अजीज अंसारी ने भी सबों को अबीर गुलाल लगाकर होली की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी। साथ ही साथ सबों ने एक साथ मिलकर जमकर ठुमके लगाए।और होली का आनन्द लिया। इस मौके पर प्रखंड प्रमुख दीपमाला कुमारी, मेराल थाना प्रभारी नितिश कुमार, एस आई अजीत कुमार, एएसआई संतोष कुमार, एस आई संजय कुशवाहा,मोहम्मद खालिद,रौनक कुमार,भाजपा नेता संजय भगत के साथ-साथ ढेर सारे पत्रकार बंधु एवं पुलिस के जवान शामिल थे।
101 total views, 1 views today