*
*जय श्री राम ,जय हनुमान से शहर हुआ भक्तिमय,हजारों श्रद्धालुओं ने लिया कलश,कई राजनीतिक व सामाजिक लोग हुए शामिल*
ग।
हुसैनाबाद(पलामू): शहर के पुराना ठाकुरबाड़ी कुर्मिटोला में श्री पंचमुखी हनुमानजी के मंदिर व मूर्ति स्थापना को लेकर शुक्रवार को कलश यात्रा निकाली गई जिसमें शहर के हजारों महिला एवं पुरूष ने भाग लिया और कलश उठाया,कार्यक्रम मन्दिर परिषर कुर्मिटोला से मुख्य यजमान सुबोध कुमार सुंडिक एवं उनकीधर्पत्नी ममता देवी,अर्जुन पटेल,श्रवण सोनी विपिन पटेल सबसे आगे उनके पीछे हज़ारों की सांख्या में महिलाएं व पुरुष सर पर कलश उठाया,वहीँ ढोल बजा ,नगाड़े व तासे के साथ भक्त जय श्री राम,जय हनुमान के नारों से पूरे शहर के वातावरण को भक्तिमय बना दिया, कलश यात्रा के आगे आगे भगवा व बजरंगी झंडा लोग लिए हुए जपला के पुरानी बाजार,लम्बी गली,गांधी चौक मुख्य बजार होते हुए जपला सोन नदी ले जाया गया।जहाँ पंहुचकर पंडित मृतुन्जय पाठक,पवन पाठक आचार्य अंचल पाठक मोहन शास्त्री,वाराणसी पंचगंगा घाट वाराणसी के आचार्य गणों ने पूरे विधि विधान से गंगा पूजन कर सभी श्रद्धालुओं के कलश में जल दिया ततपश्चात सभी श्रद्धालु पुनः सोन नदी से मन्दिर प्रांगण में पँहुचे जहां पर महाप्रसाद का वितरण किया गया।आपको बतादे की इस भव्य वो आकर्ष मन्दिर का निर्माण का कार्य बहुत पूर्व से चल रहा था यह शहर के एक लौटे पंचमुखी मन्दिर के रूप प्रसिद्ध होगा जो शहर के बीचों बीच स्थापित हो रहा हैं।वही 11 मार्च को मूर्ति संस्करण,12 मार्च को मूर्ति का शहर भ्रमण सह शोभायात्रा ,13 मार्च को प्राण प्रतिष्ठा व भव्य भंडारा का कार्यक्रम रखा गया हैं। जिसको लेकर आम जनता व व्यवसायिक वर्ग के लोगों समेत शहर वासियों में खुशी हैं।मौके पर आयोजन समिति के संरक्षक प्रकाश अग्रवाल,पवन अग्रवाल ,संतोष सोनी, राकेश विश्वकर्मा मनीष अग्रवाल,काशी सोनी उदय अग्रवाल,राजू शौडीक रंजन शौडीक ,बटेरण प्रसाद,मुकुंद अग्रवाल, प्रेम चौधरी,बिहारी चौधरी, सुदामा चौधरी,समेत लोग सक्रिय रूप से शामिल है।
*ये भी शामिल हुए*
जिला परिषद उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह उर्फ टूटू सिंह,भाजपा नेता विनोद कुमार सिंह,नगर अध्यक्ष शशि कुमार,उपाध्यक्ष गयासुद्दीन सिद्दीकी,पूर्व नगर अध्यक्ष रामेश्वर राम उर्फ छठन, बहन उषा देवी, सांसद प्रतिनिधि श्रवण अग्रवाल, अजित अग्रवाल,उदय विश्वकर्मा,कल्लू ठाकुर,समेत कई वार्ड पार्षद एवं प्रबुद्ध व्यवसायिक लोग शामिल हुए।
105 total views, 1 views today