अविनाश कुमार की रिपोर्ट
हुसैनाबाद :- हुसैनाबाद के अनुमंडलीय मैदान के निकट सक्सेस पब्लिक स्कूल परिसर में साहित्य, कला एवं संस्कृति की प्रगतिशील संस्था मौसम के तत्वावधान में कवि-सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता संस्था मौसम के अध्यक्ष विनोद सागर ने की, वहीं मंच-संचालन सक्सेस पब्लिक स्कूल के निदेशक मो. नासिर ने किया। मौक़े पर बतौर मुख्य अतिथि पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रामेश्वर राम उर्फ़ छठन ने कहा कि संस्था मौसम हमेशा से कवि-सम्मेलन के द्वारा व्यवस्था पर चोट करने का कार्य करती रही है, जो कि लोकतंत्र की मज़बूती के लिए काफ़ी अच्छी पहल है। मौक़े पर कवि विनोद सागर ने व्यवस्था पर चोट करते हुए अपनी कविता सवाल करने पर नोटिस और केस, वाह रे…! हमारा लोकतांत्रिक देश से काफ़ी वाहवाही लूटी, वहीं संस्था मौसम के सचिव मनोज कुमार प्रजापति ने अपनी रचना अँधेरी नगरी, चौपट राजा, बजाये अपनी डफली, अपना बाजा से कवि-सम्मेलन में चार चाँद लगा दिया। मौक़े पर युवा कवि चंदन कुमार चौधरी ने अपनी रचना जिन्हें हम जनप्रतिनिधि जानते हैं, वे लेटर पैड लिखकर दारू माँगते हैं से सबका मन मोह लिया, वहीं अनुराग कुमार उर्फ़ राहुल बाबू ने अपनी रचना यूपी में न कोई डर, न कोई भय, बोलो बुलडोजर बाबा की जय से काफ़ी तालियाँ बटोरी। कार्यक्रम का धन्यवाद-ज्ञापन बिरसा न्यूज़ के एडिटर इन चीफ प्रिंस कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अंशु कुमार उर्फ़ पोलू, पवन कुमार सिंह समेत अन्य लोगों ने सराहनीय भूमिका अदा की।
98 total views, 1 views today