रेड क्रॉस सोसाइटी जिला गढ़वा के द्वारा लगातार तीसरा महीना टी बी से ग्रस्त मरीजों को पोषाहार वितरित किया गया। ज्ञातव्य है कि तीन माह पूर्व टी बी वार्ड के प्रभारी डॉक्टर कमलेश कुमार जी के आग्रह पर रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा 12 टी बी मरीज को गोद लिया गया था जिन्हें लगातार छह महीने तक पोषाहार देने का जिम्मा रेडक्रॉस ने लिया था। उसी क्रम में कल मंगलवार को अपराह्न् में सभी टी बी मरीज को पोषाहार दिया गया। जिन्होंने टी बी मरीज को गोद लिया है उनमें रेड क्रॉस चेयरमैन डॉक्टर एम पी गुप्ता, सचिव डॉक्टर ज्वाला प्रसाद सिंह, वाइस चेयरमैन विनोद कमलापुरी, सह सचिव नंद कुमार गुप्ता, मनोज केसरी, रूपा गंजी, अवधेश कुशवाहा, ज्ञान प्रकाश केसरी, डॉ पातंजलि केशरी एवं संतोष मेहता(पीयूष मेडिकल) का नाम शामिल है। वही इस मौके पर गढ़वा अस्पताल के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार सिंह, रेडक्रॉस गढ़वा के चेयरमैन डॉ एम पी गुप्ता, वाईस चेयरमैन विनोद कमलापुरी, सह सचिव नंदकुमार गुप्ता, डॉ पातंजलि केशरी , मनोज केशरी, रूपा गंजी, डी पी एम प्रवीण कुमार सिंह, डॉ पुरषेस्वर मिश्र, वीरेन्द्र प्रसाद एवं रौशन कुमार आदि लोग उपस्थित थे।
163 total views, 1 views today