गढ़वा : शहर के इंदिरा गांधी रोड स्थित संजय चुड़ी दुकान के बगल में मुस्कान ज्वेलर्स शॉप आर्टिफिशियल का दुकान शनिवार को खोला गया। दुकान का उद्घाटन किन्नर द्वारा किया गया। दुकान का उद्घाटन राधा किन्नर ने अपनी टीम के साथ संयुक्त रूप से फीता काटकर की। इस मौके पर राधा किन्नर ने कहा कि हम लोगों के लिए खुशी की बात है कि किन्नर से दुकान का उद्घाटन अंजली गुप्ता करा रही है। आज के समय में किन्नर को बहुत कम लोग इस तरह के कार्यक्रम में अतिथि बनाने का काम करते हैं। लेकिन अंजली द्वारा इस तरह का मौका दिया गया है यह कभी नहीं भूल पाएगें। उन्होंने कहा कि किन्नर को लोग आज भी दूसरे नजर से देखने का काम करते है। वर्तमान समय में लोग किसी भी शुभ कार्य करते हैं तो नेता व मंत्री को बुलाकर उद्घाटन कराते है। लेकिन इनके द्वारा किन्नर से उद्घाटन कराया गया है। अंजली गुप्ता ने कहा कि समाज में अलग संदेश देने का काम की है। ताकि लोग किन्नर को भी सम्मान देने का काम करें। उन्होंने कहा कि किन्नर का दुआ व बददुआ बहुत जल्द लगता है। दुकान उद्घाटन के दौरान किन्नर ने अपनी टीम के साथ गीत भी प्रस्तुत की। प्रोपराइटर संजय गुप्ता ने कहा कि मेरे प्रतिष्ठान में दुल्हन सेट गले का सेट बंगाली सामग्रियों का थोक बिक्री बिक्री किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारे प्रतिष्ठान में उचित मूल्य पर लोगों को उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि लोगों को बाहर जाना पड़ता था। लेकिन अब बाहर मूल्य पर उपलब्ध कराया जाएगा। इस मौके पर अंजली गुप्ता जयदीप केशरी, देव कुमार, भाजपा महिला मोर्चा के मीना देवी, उषा देवी, दीपक विश्वकर्मा, उज्जवल चौबे, इमरान अंसारी, सद्दाम, तनु गुप्ता, मुस्कान गुप्ता, मीठी कुमारी, पुनम कुमारी,रूपाली कुमारी, भरत केशरी सहित कई लोग उपस्थित थे।
442 total views, 1 views today