श्री राम नवमी पूजा समिति रंका के द्वारा जगह-जगह भगवा झंडा लगाई जा रही है इसके अलावा कई सनातनी अपने अपने घरों के छतों पर केसरिया झंडा लगाना शुरु कर दिए हैं ज्ञात हो कि 22 मार्च को नववर्ष प्रतिपदा तिथि को श्री रामनवमी पूजा समिति के द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसकी तैयारी जोर शोर से की जा रही है उसी के मद्देनजर सभी सनातनी अपने घरों के ऊपर भगवा झंडा लगाना शुरु कर दिए हैं इधर श्री रामनवमी पूजा समिति के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक हुई जिसमें शोभायात्रा को लेकर कई रणनीति बनाई गई । अध्यक्ष सुल्पाणी सिंह ने कहा कि रामनवमी पूजा समिति के द्वारा शोभा यात्रा को लेकर लोगों में काफी उत्साह है ,समिति की लोकप्रियता दूर-दूर तक फैली है ,जो अपने सनातन समाज के लिए काफी गर्व की बात है । जबकि श्री रामनवमी पूजा समिति के उपाध्यक्ष विवेक चौधरी ने कहा कि सभी सनातन समाज को इस शोभायात्रा में शामिल होकर एकजुटता का परिचय देनी चाहिए। जब की सचिव डॉ दिनानाथ प्रसाद ने कहा कि रामनवमी पूजा समिति के द्वारा नव वर्ष विक्रम संवत पर शोभायात्रा को लेकर दूर-दूर तक चर्चा हो रही है। जो अपने हिंदू धर्म की महानता को दर्शाता है । श्री रामनवमी पूजा समिति के मीडिया प्रभारी एवं कोषाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार ने कहा कि श्री रामनवमी पूजा समिति के प्रयास से लोगों में धर्म के प्रति जागरूकता आई है और बड़ी संख्या में लोग शोभायात्रा में शामिल होने का कार्य कर रहे हैं , और घरों में अच्छे-अच्छे पकवान बनाने एवं संध्या में दीप जलाने की परंपरा से सभी सनातनी के घर में खुशी की लहर ला दिया है मानों चारों तरफ़ खुशियां ही खुशियां हैं । ज्ञात हो कि इस वर्ष श्री रामनवमी पूजा को भव्य रूप से मनाने के लिए रामनवमी पूजा समिति के उत्साही तथा संयमित नवयुवकों के द्वारा शहर के प्रमुख चौक , चौराहों पर भगवा ध्वज लगाने का कार्य काफी शिघ्रता से किया जा रहा है जिसमें संजय कुमार ( बाना जी ) कोषाध्यक्ष सोनू मद्धेशिया ,मोहित चौधरी , उप सचिव राम बाबू ठाकुर , राजन कुमार , आलोक कुमार , रंजन सोनी , जितेंद्र कुमार ,अनिल मद्धेशिया , पवन कुमार , विक्की कुमार , ओम प्रकाश कुमार , सहित समस्त रामभक्तों के द्वारा सराहनीय योगदान दिया जा रहा है ।
233 total views, 1 views today