भंडरिया से संवाददाता सत्येंद्र कुमार केसरी की रिपोर्ट
भंडरिया (गढ़वा) भंडरिया के ग्राम नौका स्थित परभन बाबा देव स्थल पर सरहुल पूजा के अवसर पर शनिवार की शाम बिहार के गायक श्रीजानंद पांडे व झारखंड धनबाद के गायक शंकर यादव के बीच चैता दुगोला कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका लोगों ने काफी लुफ्त उठाया। चैता दुगोला कार्यक्रम को देखने के लिए पलामू, लातेहार, गढ़वा सहित बगल के राज्य छत्तीसगढ़ से भी काफी संख्या में लोग चैता दुगोला कार्यक्रम देखने नौका पहुंचे थे।कार्यक्रम के दौरान कई बार भीड अनियंत्रित हो गई।जिसे पुलिस प्रशासन व पुजा समितियों के द्वारा नियंत्रित किया गया।भीड को नियंत्रित करने के दौरान दर्शक व पुजा समिति सदस्यों के बीच हल्की फुल्की नोकझोंक व धक्का मुक्की होती रही। कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ के विधायक वृहस्पत सिंह व डालटेनगंज के भाजपा नेता मनोज सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। विधायक बृहस्पत सिंह ने झारखंड मे आयोजित इस तरह के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बुलाए जाने को लेकर पूजा समितियों को धन्यवाद दिया । पूजा समिति सदस्यों के द्वारा मुख्य अतिथियों को शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में पूजा समिति के अध्यक्ष विनय सिंह, ब्रह्मदेव सिंह, कुंवर सिंह, उपेंद्र सिंह, गंगा सिंह, बिरजू सिंह, आनंदी सिंह, विरेन्द्र सिंह,विजय केसरी, बालेश्वर सिंह, जीतन सिंह आदि का नाम सराहनीय है।
192 total views, 1 views today