डीएवी शताब्दी पब्लिक स्कूल भवनाथपुर टाउनशिप में नए सत्र 2023-24 का शुभारंभ वैदिक यज्ञ ,हवन ,भजन एवं बच्चों के सफल भविष्य के लिए शुभकामनाओं के साथ प्रारंभ किया गया ।नए सत्र में विद्यालय के शिक्षक अपने प्राचार्य के साथ सभी बच्चों का विद्यालय में स्वागत किया एवं वैदिक विधि से बच्चों के द्वारा भारतीय संस्कृति एवं संस्कार की रक्षा हेतु वैदिक यज्ञ किया गया तथा इससे होने वाले लाभों के विषय में बच्चों को बताया गया ।उक्त अवसर पर संस्कृत शिक्षक आचार्य प्रवीण पाण्डेय ने बच्चों को बताया किअपने माता-पिता एवं गुरुजनों का नित्य आशीर्वाद ग्रहण करना चाहिए एवं उनकी सेवा करनी चाहिए इससे आयु विद्या यश और बल की वृद्धि होती है |भगवान राम के विषय में भी तुलसीदास जी ने श्री रामचरितमानस में लिखा है -प्रातकाल उठि के रघुनाथा । मातु-पिता गुरु नावहिं माथा ॥अर्थात हमारे शास्त्र भी मार्गदर्शन कराते हैं ।पर्यावरण संरक्षण में भी यज्ञ का महत्वपूर्ण योगदान है अतःइसे प्रतिदिन सभी के द्वारा किया जाना चाहिए । प्राचार्य श्री आर के सिन्हा ने बच्चों को नए सत्र में नए उत्साह एवं दृढ़ संकल्प के साथ अपने पठन-पाठन को प्रारंभ करने के लिए प्रेरित करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी ।उक्त मौके पर विद्यालय केसभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे ।

Read Time:2 Minute, 2 Second