भंडरिया से संवाददाता सत्येंद्र कुमार केसरी की रिपोर्ट
भंडरिया प्रखंड क्षेत्र में ईसाई समुदाय का महत्वपूर्ण पर ईस्टर हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया । इस मौके पर चर्च में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इसकी जानकारी देते हुए भंडरिया सीएनआई चर्च के फादर जेम्स कुजुर ने कहा कि प्रभु यीशु मसीह को गुड फ्राइडे के दिन कुरूष पर चढ़ा दिया गया था । इसके तीसरे दिन रविवार को वह जी उठे थे। प्रभु यीशु मसीह के जी उठने की खुशी में यह पर्व मनाई जाती है । ईसाई समुदाय के लोगों में इस पर्व का बेसब्री से इंतजार रहा करता है ।यह पर्व आने के बाद लोगों द्वारा अपने पूर्वजों के कब्रिस्तान को साफ सफाई की गई , और कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।भंडरिया सीएनआई चर्च, कंजिया ,खजूरी सहित अन्य चर्चों में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया । रविवार के 3:00 बजे भोर में भंडरिया ईसाई समुदाय के कब्रिस्तान में लोगों ने पहुंचकर आराधना किया,और अपने पूर्वजों की भलाई के लिए प्रार्थना की। कंजिया चर्च में फादर नोर्बट, भंडरिया चर्च में फादर जेम्स कुजूर, खजूरी चर्च में सुखलाल पन्ना ने विशेष प्रार्थना कराई । इस पर्व के खुशी में लोग बम पटाखे आतिशबाजी कर काफी खुशी मना रहे थे । मौके पर जेम्स कुजूर ,डेविड गिद्ध, पीटर गिद्ध, फरदीन टोप्पो,हरिदास तिर्की, प्रभु दयाल , सुभावती कुजूर सहित काफी संख्या में रोमन, कैथोलिक, क्लेशियाई समुदाय के लोग शामिल थे ।
286 total views, 1 views today