हुसैनाबाद से अविनाश कुमार की रिपोर्ट
झारखण्ड बिजली वितरण निगम लिमिटेड राँची द्वारा घोषित एकमुश्त योजना पूरे झारखण्ड में लागू है।
यह योजना 30 जून 2023 तक लागू है।
इस योजना के अन्तर्गत शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के घरेलू उपभोक्ता एवम कृषि उपभोक्ता; जिनका बिद्युत भार 05 किलोवाट है और वैसे बिद्युत उपभोक्ता जिनका विद्युत विपत्र माह दिसंबर 2022 के बिजली बिल मे जो बिल बकाया है,वह 100 प्रतिशत माफ् कर दिया जाएगा।उक्त जानकारी झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड हुसैनाबाद के कनीय अभियंता प्रदीप कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।उपभोक्ता इस योजना का लाभ बराबर किस्तो में भी ले सकते हैं।उन्होंने बताया कि साथ ही साथ जो उपभोक्ता अभी तक विद्युत कनेक्शन नही लिए है वह यथाशीघ्र अपना कनेक्शन करवा लें,अन्यथा पकड़े जाने पर उनपर विभागीय कारवाई की जाएगी।उन्होंने बताया कि जिन बिजली उपभोक्ताओं का बकाया राशि 5 हजार से है,वह यथाशीघ्र कार्यालय में आकर अपना बिल जमा करें।अन्यथा बिजली कनेक्शन काटते हुए विभागीय नियमानुसार कारवाई की जाएगी।उन्होंने बताया कि वैसे उपभोक्ता जो अभी तक बिजली मीटर नही लगवाए है ,वह अविलंब बिजली मीटर लगाकर 100 यूनिट मुफ्त बिजली योजना का लाभ लें।
