केतार पंचायत के केतरी पण्डा नदी के समीप शनिवार को मुखिया प्रमोद कुमार ने 15वे वित्त मद से दो लाख उंचास हजार रुपये की लागत से शमसान शेड का शिलान्यास किया। सर्वप्रथम विद्वान पण्डित मिथलेश वैद्य द्वारा विधिवत पूजा -अर्चना कर नारियल तोड़ कर कार्यक्रम की सुरुआत की गई। इस मौके पर मुखिया प्रमोद कुमार ने कहा कि केतरी गांव के ग्रामीण जनताओं की चिरपरिचित शमशान शेड मांग विगत कई वर्षों से किया जा रहा था। जो आज प्राथमिकता के आधार पर इस शमसान शेड का शिलान्यास किया हूँ। इतना ही नही इस शमशान शेड को विकसित करने के लिए एक चापाकल का व्यवस्था करूँगा और आगामी वर्षो में जलमीनार लगाने का प्रयास करूंगा ताकि इस गांव के लोगो को वर्षात के दिनों में अंतिम किर्याक्रम करने में दिक्कत होती थी। वही गर्मी में पण्डा नदी सूखने पर लोगो को दशगात्र करने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता था। जिसको लेकर मेरे द्वारा यह ओहल कि गई है। पंचायत के सभी बुद्धिजीवी वर्ग लोगो से अपील करूँगा कि विकास कार्यो में साथ दे ताकि केतार पंचायत को विकसित के साथ सुदृढ़ बनाया जा सके। इस मौके पर वार्ड सदस्य बबिता देवी,सतीश वैद्य, रामविचार साहू,दयानंद रजक , राजनाथ प्रसाद,गोपाल पाठक,ईश्वरी वैद्य, यमुना साह,बालमुकुंद पाठक,महेंद्र पासवान,मनोज मेहता,जयशंकर प्रसाद,मंगरु चौधरी,जयराम चौधरी, कुंदन प्रसाद सहित सैकड़ों ग्रामीण जनता उपस्थित थे।
260 total views, 1 views today