पलामू जिला ब्यूरो चीफ लवकुश कुमार सिंह की रिपोर्ट।
बिश्रामपुर निमिया ग्राम में ग्रामीणों ने बसपा नेता अभिमन्यु सिंह को जनसमस्या से रूबरू कराया। ग्रामीणों ने कहा कि मुस्लिम समाज को अब कोई देखने वाला नहीं है। आजादी के 75 साल बाद भी निमिया ग्राम तक न अच्छी सड़के है, न ही पीने का पानी उपलब्ध है, बिजली की हालत भी दयनीय है। आज के आधुनिक समय मे यह गांव मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहा है। श्री सिंह ने जुम्मा के नमाज के बाद सभी मुस्लिम भाइयों से मुलाकात कर आने वाले विधानसभा चुनाव में एकमत 40 साल के साम्राज्य के खिलाफ वोट करने का अनुरोध किया और ग्रामीणों को आस्वस्त किया कि जल्द से जल्द अधिकारों से बात कर निमिया ग्राम की समस्या को खत्म किया जाएगा। इस पर ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि इस बार बदलाव निश्चित होगा और निमिया की जनता आपको अपना प्रतिनिधित्व करने का मौका देगी। कार्यक्रम में बसपा नेता सह बिश्रामपुर नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि नईमुद्दीन अंसारी, उस्मान अंसारी, सलीमुद्दीन अंसारी, प्रवीण सिंह, जसीम अंसारी,नियामत अंसारी, सहित सैकड़ों की संख्या में बच्चे युवा और बुजुर्ग ने शिरकत किया।
