Read Time:1 Minute, 10 Second
चंदेश कुमार पटेल की रिपोर्ट*
खरौंधी प्रखंड के मझिगांवां पंचायत अंतर्गत कोशलीबार टोला पर वृद्ध दंपती के यहां बिडिओ गणेश महतो ने पहुंच कर दोनों का हाल जाना. बिडिओ ने गिरे घर का मुआयना भी किया. इस दौरान बिडिओ ने वृद्ध दंपती के टूटी झोपड़ी मे बैठ कर विधिवत जानकारी ली. इस दौरान वृद्ध दंपति ने बताया कि हम दोनों को पेंशन व राशन मिलता है. जिससे हमारा पेट का गुजर हो जाता है. परंतु घर नहीं होने से आसमान के नीचे टूटी झोपड़ी मे रहना पड़ता है. वृद्ध दंपति ने कहा कि बरसात एवं ठंड मे रात गुजारना बहुत मुस्किल हो जाता है. इधर बिडिओ गणेश महतो ने उन्हें अम्बेदकर आवास देकर घर बनवाने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि जो भी सरकारी मदद हो सकेगा वह दिया जाएगा
*
