मेराल से राजकुमार साह की रिपोर्ट
आजादी के 75 वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव के उपलक्ष में फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत 75 करोड़ सूर्य नमस्कार में सहभागिता के रूप में मेराल थाना के पुलिस पदाधिकारियों एवं जवानों ने सामूहिक सूर्य नमस्कार किया। रविवार को थाना परिसर स्थित शिव मंदिर प्रांगण में पतंजलि योग समिति द्वारा सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया। मेराल प्रखंड प्रभारी बलराम शर्मा एवं थाना प्रभारी लाल बिहारी प्रसाद के दिशा निर्देश में थाना के पुलिस पदाधिकारियों एवं जवानों ने यौगिक-जॉगिंग के पश्चात सूर्य नमस्कार के 12 आयाम के 12 चक्र का अभ्यास किया। साथ ही ताड़ासन, वृक्षासन सहित अन्य आसनों का अभ्यास कराया गया तथा इसके फायदे बताए गए। स्वस्थ रहने के लिए प्रतिदिन 12 चक्र सूर्य नमस्कार का अभ्यास करने के लिए प्रेरित किया गया। सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में मुख्य रूप से सअनि शिव कुमार सिंह, संजय कुमार, उमाशंकर प्रधान, संजय कुमार महतो, सुधांशु प्रसाद यादव, उमाशंकर शर्मा, मुंशी सअनि मुन्ना चौधरी, शैलेंद्र सिंह, विकास कुमार के अलावे दर्जनों जवान के साथ महिला आरक्षियों ने योगाभ्यास किया।
251 total views, 2 views today