भवनाथपुर से संवाददाता शिवकुमार की रिपोर्ट
भवनाथपुर -: खतियान आधारित नियोजन नीति लागू कराने ,बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने, सहित अन्य मांगो को लेकर सिल्ली विधानसभा के पूर्व विधायक अमित कुमार महतो ने भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के भवनाथपुर प्रखण्ड में दौड़ प्रारम्भ किया । भवनाथपुर में अमित महतो ने कहा की हेमंत सोरेन युवा को बेरोजगारी जिस तरह से खतियान निती लागू नहीं किये। युवा बेरोजगारी होने को मजबुर है मेरी मांग है की खतियान, बेरोजगार निती लागू करे। इसके लेकर झारखंड के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मेरा 21किलोमिटर का दौड़ कर बेरोजगार युवाओं को जागरूक करने का काम करूंगा, भवनाथपुर विधानसभा में 50विधानसभा 98वां दिन है । टाउनशिप मैदान से प्रारम्भ हुआ एवं चपरी ,कर्पूरी चौक,भवनाथपुर बाजार, ब्लांक मोड़,मकरी होते हुए छमईल्वा तक समाप्त हो गया। इनके समर्थन में चन्दन कुमार ठाकुर,रजनीश यादव,प्रफुल कुमार,सोनू ठाकुर,मनोज कुमार,अनंत कुमार, बाला यादव, बिगन ठाकुर,सीताराम पासवान, अकबर अंसारी,संजय राम, करमदेव राम दौड़ में शामिल थे ।
553 total views, 1 views today