Read Time:1 Minute, 19 Second
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट
झारखंड अधिविध परिषद 2022- 23 मे दसवीं का परिणाम मंगलवार को घोषित हुआ, जिसमें विशुनपुरा प्रखंड स्थित सनराइज एकेडमी के बच्चे में काफी खुशी का माहौल बना। इस कोचिंग संस्थान में
1किशलय कुमार 91%
2खुशी कुमारी गुप्ता 85%
3पायल गुप्ता 71. 60%
4अकाश गुप्ता 71%
5कोमल कुमारी 62. 20% तथा अन्य सभी बच्चे प्रथम श्रेणी से परीक्षा को पास किया।
कोचिंग के निदेशक सह युवा समाजसेवी संजय सूर्या ने बताया कि यह परिणाम बच्चों का मेहनत का फल है बच्चे अपने मेहनत के दम पर अपना -अपना परिणाम प्राप्त किया है उन्होंने यह भी बताया कि शिक्षक केवल मार्गदर्शक होते हैं बच्चे शिक्षक के बताए गए रास्ते पर चलकर अपने मंजिल को प्राप्त करते हैं वह सभी बच्चों को शुभकामनाओं एवं आशीर्वाद देते हुए बेहतर से बेहतर करने को कहा
