बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट
बिशुनपुरा(गढ़वा):- बिशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय पिपरी के फ़िल्म डायरेक्टर सत्यनारायण विभूति ने फ़िल्मों की दुनिया में पाई बड़ी सफलता। चित्रपट झारखंड फ़िल्म फेस्टिवल 2023 की प्रतियोगिता में बिशुनपुरा प्रखण्ड के फ़िल्म राइटर सह डायरेक्टर सत्यनारायण विभूति की फ़िल्म *महात्याग* स्क्रीनिंग के लिये चयनित कर ली गई है। जहां प्रतियोगिता में कुल 102 शार्ट फिल्में शामिल हुई थी जिसमें से केवल मात्र 39 फिल्मों का ही चयन हो पाया है। जिसमें चयनित 39 फिल्मों में *महात्याग* फिल्म भी शामिल है। वहीं फिल्मों को राजधानी राँची स्थित सरला बिड़ला विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम की स्क्रीन पर 24 व 25 जून को दिखाया जायेगा। वहीं फ़िल्म के क्वालीफाई कर जाने पर इसके मुख्य कलाकार विजय हिन्द और तान्या श्री भी बहुत खुश हुये और उन्होंने सत्यनारायण विभूति को फोन कर धन्यवाद भी दिया तथा उन्होंने बताया कि आज तक हमदोनो ने बहुत से फिल्मों में काम किया है परंतु आप ही कि फ़िल्म से हमने ये ऊँचाई प्राप्त की है। वहीं फ़िल्म फेस्टिवल के आयोजकों द्वारा फ़िल्म के निर्माता विजय हिन्द व निर्देशक सत्यनारायण विभूति को सरला बिड़ला विश्वविद्यालय में आमंत्रित किया गया है। जहां वे 23 जून से लेकर 25 जून तक उस आयोजन में रहेंगें। वहीं यह फ़िल्म 15 जून दिन गुरूवार को विजय हिन्द ब्लॉग चैनल गढ़वा तथा गढ़वा दृष्टि एवं फेसबुक पर झारखंड दृष्टि न्यूज़ पर आमजनों के लिए भी रिलीज की जायेगी।
3,082 total views, 1 views today