भंडरिया से संवादाता सत्येंद्र कुमार केसरी की रिपोर्ट
भंडरिया (गढ़वा) दक्षिणी वन प्रमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर वन कर्मियों के द्वारा शुक्रवार की देर रात दो अलग-अलग जगहो पर संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाकर बीना नम्बर पलेट एक ट्रैक्टर एक 407 पिकअप वैन सहित लगभग 100 बोरी अवैध केंदूपत्ता जब्त कर वन कार्यालय भंडरिया लाया गया। पहला गठित संयुक्त दल के द्वारा भंडरिया वन क्षेत्र के नौका गांव मे अवैध केंदूपत्ता परिवहन कर रहे दो वाहनों सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। वनरक्षी कमलेश कुमार ने बताया कि पत्ता कारोबारियों के द्वारा बिना अनुमति प्रदान पर्रो जंगल से अवध केंदूपत्ता का वाहनों से परिवहन कर वैध खलिहान सालों ले जाए जाने का गुप्त सूचना प्राप्त था इसी के आलोक में उक्त कार्रवाई की गई यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगा।गिरफ्तार लोगो मेअजित कुमार, पंकज कुमार व वाहन चालक सुदन सिंह का नाम शामिल है।वहीं बीडी पता के संवेदक अमन जमाल व वाहन मालिक दीलीप चन्द्रवंशी के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं दुसरा गठित दल के द्वारा भंडरिया वनक्षेत्र के कुरुण गांव मे भी पति करोबारियों का दो ट्रैक्टर पर लदे अवैध केंदु पता पकडा गया।लेकिन पति करोबारी के द्वारा पति अनलोड कर घटना स्थल से ट्रैक्टर लेकर भागने में सफल रहे।उक्त जब्त पति बीडी पता संवेदक राकेश गुप्ता का बताया गया है। संवेदक राकेश कुमार गुप्ता से संपर्क करने पर उन्होंने जानकारी दी कि कुरूम गांव में तेंदू पत्ता का तोड़ाई नहीं हो रही है नहीं मुझे जानकारी भी है।
808 total views, 1 views today