रंका अनुमंडल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रंका ,रंका थाना राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय के मैदान में विश्व योग दिवस मनाया गया। वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रंका में योग दिवस को सफल बनाने हेतु योग शिक्षक विपिन कुमार मिश्रा के द्वारा ताड़ासन, वृक्षासन, भद्रासन ,अनुलोम विलोम ,सूर्य नमस्कार आदि योग का योगाभ्यास कराया गया। कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गोपाल प्रसाद, डॉ कुलदेव चौधरी,डॉ गोरखनाथ पांडे, सुधीर कुमार, अनिल कुमार ठाकुर, अनिल राम, मनोज कुमार, फिरोज अंसारी, एएनएम किरण कुमारी, सफाई कर्मी एवं सहिया उपस्थित थे। राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय के मैदान में विश्व योग दिवस का आयोजन किया गया इस अवसर पर योग शिक्षक संजय प्रसाद गुप्ता ने लोगों को योग करने के लाभ बताएं और योगाभ्यास करवाया। इस कार्यक्रम में अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित थे ।वही रंका थाना में भी रंका थाना प्रभारी के द्वारा योगाभ्यास कराया गया जिसमें रंका थाना के सभी स्टाफ लोग शामिल थे।
889 total views, 1 views today