*पलामू जिला ब्यूरो चीफ लवकुश कुमार सिंह की रिपोर्ट*
उप विकास आयुक्त रवि आनंद की अध्यक्षता में शुक्रवार को डीडीसी सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त ने सभी लंबित आवास का कारण, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना वर्ष 2023-24 का प्रस्ताव, लंबित इंदिरा आवास का लाभुकवार क्लोजर रिपोर्ट, लंबित आधार सिडिंग का कारण,राजमिस्त्री प्रशिक्षण का बैचवार अद्यतन प्रतिवेदन सहित जिला स्तरीय जनता दरबार मे प्राप्त परिवाद का अनुपालन से संबंधित मामलों से अवगत हुए। उप विकास आयुक्त रवि आनंद ने बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना की अद्यतन प्रतिवेदन की मांग की। उन्होंने बैठक में उपस्थित सबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि लंबित प्रधानमंत्री आवास, इंदिरा आवास, लंबित आधार सिडिंग को जितनी जल्दी हो सके पूरा करें।
बैठक में उप विकास आयुक्त रवि आनंद के अलावे प्रधानमंत्री आवास योजना के जिला समन्वयक मुफ़्ती अनवर, परियोजना पदाधिकारी विमलेश विश्वकर्मा, आवास योजना के प्रशिक्षण समन्वयक अभय चौरसिया, सभी प्रखण्ड समन्वयक, सभी लेखापाल सह कंप्यूटर ऑपरेटर सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।

Read Time:2 Minute, 2 Second