*उंटारी रोड पलामू जिला ब्यूरो चीफ लवकुश कुमार सिंह की रिपोर्ट*
आयुष्मान भारत के प्रांगण में मरने के बाद पहुंचे रेंजर साहब संजीव कुमार चौधरी उंटारी रोड थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत मुरमा कला उंटारी रोड वन विभाग के रेंजर साहब ने वनरक्षक के साथ पन्या सा जगह का जायजा लिया और बोले की तत्काल विधि व्यवस्था दो-तीन दिन में आदमी लगवा करके अभी पानी का स्रोत जहां पर है सफाई करवाया करके पानी कि व्यवस्था किया जायेगा प्रखंड प्रमुख अलका कुमारी ने बोली कि अगर इस कार्य को कुछ दिन पहले किया जाता तो आज जो है 11 हिरण का मौत नहीं होता 11 हिरण जो मरे हुए हैं बहुत दुखी कि बात अफसोस की बात है कि इस जंगल से 11 हिरण की मौत हो गई लेकिन वन विभाग की लापरवाही के कारण मौत हुई है साल भर पहले भी सूचना दिया गया था वन विभाग को कोई करवाई नहीं किया रेंजर साहब वनरक्षक राजू रंजन कुमार को आश्वासन देकर गए हैं दो-तीन दिन के अंदर जो है जहां पर पानी का स्रोत है वहां साफ सफाई करवा करके कुछ हल्का-फुल्का बनवा दीजिए ताकि जंगली जानवर को पानी पिने में सुविधा हो लेकिन वन विभाग ने कोई करवाई नहीं किया दिन प्रतिदिन हिरण का मौत होती जा रहीं है फिर एक हिरण को शानिवार
को मौत हो गई है अभी तक कुल हिरण का 12 मौत हो चुकी है झारखंड सरकार को इस घटना पर ध्यान देना चाहिए और संज्ञान लेना चाहिए वहां पर उपस्थित ग्रामीण जनता उपस्थित थे
625 total views, 1 views today