अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट -रमना प्रखंड कार्यालय में अधिकारियों के संरक्षण में वित्तिय घालमेल किए जाने का प्रयाश चल रहा है।उक्त बाते प्रखंड प्रमुख करुणा सोनी ने प्रेस व्यान जारी कर सोमवार को कही।उन्होंने कहा कि वगैर जानकारी के योजनाओं का चयन किया जा रहा तथा चयन के बाद अनुमोदन के लिए फाईल भेजा जा रहा है।जो नियम विरुद्ध है।जिन योजनाओं पर राशी खर्च की जा रही है उस योजना की जानकारी बैठक में भी नही रखी जा रही और नाही अनुमोदन कराया जा रहा है।पीडीएस दुकानदारों के द्वारा किए जा रही गड़बडियों को जब लाभूकों के आग्रह पर जांच किया जा रहा है।तो संबंधित विभाग के अधिकारी स्पष्टिकरण के नाम पर लिपापोती करने में लगें है।आपूर्ति विभाग से जुड़े लोग लाभूकों का निवाला छिनने मे लगे हुए है।उन्होंने कहा कि प्रखंड परिसर में शौचालय,शेड और पानी की व्यवस्था का मामला कई बार उठाया। लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई कार्रवाई नही हुई।अंचल कार्यालय में भी दलाल के इशारे पर काम निपटाया जा रहा है।जिसकी चर्चा है।जनउपयोगी योजनाओ को धरातल पर उतारने के बजाय बीडीओ साहब अपना चेंबर दुरुस्थ करने मे लगे है।स्थानिए प्रशासन इसे गंभिरता से नही लेती है तो संबंधित समस्याओ से जिला प्रशासन को अवगत कराते हुए कार्रवाई की मांग करुगी।
1,278 total views, 2 views today