*साकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़े, सफलता कदम चूमेगीः एसडीपीओ**
*मेदिनीनगर पलामू जिला ब्यूरो चीफ लवकुश कुमार सिंह की रिपोर्ट***
रांची रोड रेड़मा स्थित शहर के प्रतिष्ठित निजी शिक्षण संस्थान कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल में आज दसवीं पास करने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय परिवार की ओर से भावभीनी विदायी दी गयी। विदाई समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विश्रामपुर के एसडीपीओ सुरजीत कुमार उपस्थित थे। अतिथियों को स्कूल के निदेशक सियाचरण सिंह और प्रिंसिपल नंद किशोर भारती ने बुके, स्मृति चिन्ह और डायरी देकर सम्मानित किया। विदाई समारोह कार्यक्रम में स्कूल के छात्र-छात्राओं के द्वारा रंगमंचीय कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एसडीपीओ सुरजीत कुमार ने कहा कि आज के बच्चे कल के भविष्य हैं। उन्होंने छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि सकारात्मक सोच के साथ नदी की पानी की तरह आगे बढ़ें सफलता अवश्य मिलेगी। एसडीपीओ ने कहा कि आदर्श विद्यार्थी के पांच लक्षण हैं- काक चेष्टा, बको ध्यानम्, स्वान निद्रा, अल्पहारी और गृहत्यागी। जिन विद्यार्थियों ने इन गुणों आत्मसात किया, उन्होंने हर हाल में लक्ष्य प्राप्त किया। एसडीपीओ ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सबों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। चाहे वह पढ़ाई का क्षेत्र हो या खेल कूद का हो या कला कौशल का, इस विद्यालय के पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं अव्वल हैं। समय की पाबंदी को महत्व देते हुए जिसने समय को पकड़ लिया वह आगे बढ़ जाता है। कठिन परिश्रमी बनें और हमेशा अच्छा करने की सोच रखें। देश और राष्ट्र के लिए कुछ करने की मन में चेष्टा बनाए रखकर आगे की तैयारी करें। देश का भविष्य आपके कंधों पर है।
मौके पर मौजूद विशिष्ट अतिथि कुंदन वर्मा ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वाकई में विदाई का पल दुखदाई होता है, लेकिन सही मायने में आप विदा नहीं हो रहे बल्कि एक पड़ाव खत्म कर दूसरे पड़ाव की शुरुआत करने जा रहे हैं। श्री वर्मा ने दसवीं पास सभी छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल नंद किशोर भारती ने विद्यार्थियों से कहा कि आप विद्यालय से विदा नहीं हो रहे हैं पर आगे आप सभी छात्र-छात्राओं का भविष्य उज्जवल हो इस बात को ध्यान में रखते हुए विदाई समारोह आयोजित करने की परंपरा रही है। श्री भारती ने कहा कि आप सभी अच्छी तैयारी के साथ परीक्षा दें और अच्छा रिजल्ट करें यही मेरी शुभकामना है। सभी छात्र-छात्राओं के लिए विद्यालय का दरवाजा हमेशा खुला है। कभी भी विद्यालय आकर वे हमसे मिल सकते हैं और अपनी समस्याओं को रख सकते हैं।
इस दौरान दसवीं पास विद्यार्थी अभिनव, सोनल, आर्यन, रोशन, मोहन, विकास, रितेश, हिमांशी, सुधा, सिमरन, माही, ज्योति, आर्टिका, मुस्कान, आयुष्मान, विवेक, सच्चिदानंद, जैकेस, अनुभव, अमन शुक्ला, अमन कुमार, आदित्य, अंशिका, शालू, रहीस, सौरभ, किशन, मयंक, बिट्टू विद्यालय में बचपन से लेकर के 10 वर्ष तक का पठन-पाठन गतिविधियों के बीते हुए पल के अनुभव को बारी-बारी से रखा। इस दौरान विद्यालय परिवार की ओर से इन बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय शिक्षिका शिखा दुबे एवं अर्चना दुबे ने खास अंदाज में किया। मैके पर विद्यालय की शिक्षिका सव्या सिंह, रीता सिन्हा, स्नेह सुरभि, निभा कुमारी, प्रिया रंजनी, स्वर्णा तिवारी, तान्या, सुनीता पांडे, रूपाली कुमारी, रिषिका कुमारी, पूजा गुप्ता, अर्चना कुमारी, शिखा कुमारी के अलावा शिक्षक पीयूष रंजन, सतीश कुमार, नयर आजम, वेद प्रकाश दुबे, दीपक तिवारी भी मौजूद थे।

Read Time:5 Minute, 41 Second