हुसैनाबाद से अविनाश कुमार की रिपोर्ट
हुसैनाबाद:हुसैनाबाद प्रखण्ड के जमुआ पंचायत के अम्ही गाँव निवासी अशोक यादव का 19 वर्षीय पुत्र विकास कुमार यादव परिवार की गरीबी को देखते हुए मजदूरी करने विशाखापटनम गया था। जहाँ प्लांट में मजदूरी करते वक्त ऊपर से एक लोहा का प्लेट गिर गया। जिससे उसकी मौत प्लांट परिषर में ही घटनास्थल पर हो गई। मौत की खबर गाँव मे मिलते ही परिजनों में चीत्कार सा मच गया। परिजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से दोपहर में अंतिम संस्कार कर दिया।स्थानीय ग्रामीण बताते हैं कि हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र में लगातार कई वर्षों से लोग आकाल, सुखाड़ व बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं। घर परिवार की माली हालत दिन प्रतिदिन बिगड़ते जा रही है। जिस कारण क्षेत्र के युवा अपने घर परिवार छोड़कर अपने परिवार के भरण पोषण के लिए पलायन करने को मजबूर है। ग्रामीणों ने कहा की क्षेत्र के युवा वर्ग मैट्रिक पढाई करते ही रोजगार की तलाश अन्य राज्य में जाकर करने को मजबूर हैं। किंतु झारखण्ड की निकम्मी सरकार बेरोजगारों को रोजगार मुहैया नही करा रही है। जिस कारण झारखण्ड के कई युवा दूसरे राज्य के प्लांटों में कार्य करने को मजबूर है। जिस कारण प्रतिदिन कहीं न कहीं युवाओं को प्लांट से गिरकर मौत की खबर मिलती है। घटना की जानकारी मिलने पर राजद के युवा झारखण्ड प्रदेश महासचिव रवि कुमार यादव, पूर्व ज़िला परिषद् मदन पासवान, राजेश यादव, महेंद्र यादव, अखिलेश यादव, अजय यादव, प्रमोद यादव, अरबिंद यादव सहित कई लोगों ने परिजनों से मुलाकात कर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की।