नवनीत कुमार पटेल की रिपोर्ट
गढ़वा। अखिल भारतीय दबगर समाज महासंघ, गढ़वा, झारखंड के तत्वावधान में रविवार को उत्सव गार्डेन, नवादा मोड़, गढ़वा में 10वीं और 12वीं पास स्वजाति बच्चों के लिए पुरस्कार वितरण समारोह सह कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मेडिकल, इंजीनियरिंग, सिविल सर्विसेज , बैंकिंग, रेलवे, एसएससी, पारा मेडिकल, आईटीआई, पॉलीटेक्निक,आर्मी, पुलिस, बिजनेस इत्यादि क्षेत्रों में कैरियर बनाने हेतु बच्चों को मार्गदर्शन और परामर्श दिया गया। विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए विद्यार्थियों को तरीके बताए गए। कार्यक्रम में पटना, रांची वाराणसी, गया और छत्तीसगढ़ से काउंसलर आमंत्रित किए गए थे। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. भीमराव अम्बेडकर को पुष्पांजलि और द्वीप प्रज्वलन से की गई। तत्पश्चात कार्यक्रम संयोजक हेमेंद्र दास ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। शिक्षिका नीलिमा ने स्वागत भाषण दिया। फिर बारी-बारी से विद्यार्थियों को रुचिवार उनका काउंसलिंग किया गया। मौके पर दबगर समाज के अध्यक्ष प्रमेश दास ने बताया की बहुत सारे बच्चे मैट्रिक और इंटर की परीक्षा पास करने के बाद भटक जाते हैं। कभी-कभी अच्छे मेरिट वाले बच्चे भी दिशा-निर्देशन के अभाव में अपने लक्ष्य से भटक जाते हैं। अतः इस तरह के कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम से उन्हें सहायता मिलेगी। कार्यक्रम में बच्चों को सम्मानित करने के साथ-साथ उन्हें शैक्षणिक सामग्रियां भी वितरित की गई। काउंसलर डॉ अश्विनी कुमार, इंजीनियर अनिल कुमार, टैक्स सुपरिटेंडेंट आनंद प्रकाश, डॉ मनोज, एक्सरे तकनीशियन दिनेश कुमार, स्टेशन मास्टर धर्मेंद्र कुमार, शिक्षक विकास कुमार, लोको पायलट सुजीत कुमार ,पंचायत सचिव विवेक कुमार दास , डॉ संजू कुमार, डिप्लोमा होल्डर विकास कुमार, सनोज दास, पुलिस बबलू दास आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम में चंद्रिका दास, कन्हैया दास , बबलू दास, मुकेश दास, अंतु दास, सुनील दास, अरविंद दास, संतोष फ्लेक्स, प्रदीप दास, उदय दास, रिंकू दास सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
