मेदिनीनगर पलामू जिला ब्यूरो चीफ लवकुश कुमार सिंह की रिपोर्ट
संत मरियम विद्यालय कजरी ब्रांच के छात्र कौशल कुमार वर्मा जो बारहवीं वाणिज्य का विद्यार्थी था, 16 जुलाई को रविवार छुट्टी के दिन सैर पर निकला था। लातेहार जिला में सुगाबांध जलप्रपात घूमने गया था जलप्रपात में फिसलने से गहरे पानी में जा गिरा और मौके पर मौत हो गई। सोमवार को संत मरियम विद्यालय में बच्चों के बीच दो मिनट का मौन रख शोकसभा किया गया,बच्चों के बीच घटना के विस्तृत जानकारी दिए व भविष्य में ऐसी अप्रिय घटना न हो हिदायत भी किया। शोकसभा के बाद आज एक दिन के लिए विद्यालय में छुट्टी कर दिए। संत मरियम के बच्चों को मृतक कौशल कुमार वर्मा के अंतिम दर्शन कराए। शवयात्रा में शामिल हो अंतिम विदाई दिये। ईश्वर आत्मा को शांति प्रदान करें और पीड़ित परिवार में शोक को शक्ति में बदलें। इस दुःखद घड़ी में हम पीड़ित परिवार के साथ हैं,हर सम्भव मदद के लिए खड़े रहेंगे। पूरा विद्यालय परिवार शोकाकुल है। हमारी कोशिश होगी उसकी स्मृति को जिंदा रखेंगे।
