बुधवार को केतार में आजसू पार्टी के जिला प्रवक्ता गोरखनाथ चौधरी ने एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर कहा आगामी 30 जुलाई को संविधान के रचयिता बाबा भीमराव अंबेडकर की आदम कद प्रतिमा का अनावरण जो होने जा रहा है वह सराहनीय कार्य है। साथ ही अनावरण समिति के लोगों को आर्थिक रूप से सहयोग भी किया। गोरखनाथ चौधरी ने भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही पर प्रहार करते हुये कहा आजादी से लेकर अभी तक इनके अलावे भवनाथपुर विधान सभा में जितने भी विधायक बने। यहां तक कि इसी क्षेत्र से विधायक के साथ साथ मंत्री भी बने। लेकिन आज तक गरीब शोषित वंचित पिछड़ा वर्ग के आवाज को बुलंद करने वाले बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तक नहीं लगा पाए। उल्टे जो बाबा भीमराव अंबेडकर के पद चिन्हों पर चलकर उनके मार्ग पर बताएं पर चलकर काम करने वाले हमारे युवा साथी तथा पिता तुल्य अभिभावक गण जो अपने चंदा कर धातु से निर्मित आदमकद कर प्रतिमा जो स्थापित किए वह काफी ही काबिले तारीफ है और यहां के स्थानीय विधायक के द्वारा इस प्रतिमा को लगभग 4 वर्षों तक विवादों में उलझा के रखा गया मैं सभी युवा साथियों से आग्रह करना चाहता हूं अब जागने की बारी है क्योंकि हमारे क्षेत्र के लोगों को यहां के जनप्रतिनिधियो के द्वारा हमारे परिवार दलित हरिजन पिछड़ा शोषित वंचित मजदूर भाइयों को बहुत प्रताड़ित किया गया है अब हम सभी शोषित वंचित मजदूर भाई जाग चुके हैं यह प्रतिमा अनावरण होने के बाद क्षेत्र सहित पूरे जिले में युवाओं में जोश भरेगा और अपना अधिकार हक के लड़ाई के बल पर सत्ता में काबिज होने का भी काम करेंगे स्थानीय विधायक के द्वारा क्षेत्र के 20 वर्षों तक प्रतिनिधि के रूप में काम किया लेकिन अभी तक एक भी बाबा साहब का प्रतिमा नहीं लगाया गया राजनीतिक लाभ के लिए कुछ लोगों का प्रतिमा लगाया गया है जो कहीं से उचित नहीं है केवल अपना राजनीतिक रोटी सेकने के लिए प्रतिमा लगाया गया है स्थानीय विधायक के द्वारा राजीव गांधी का प्रतिमा लगाने का घोषणा रांची विधान सभा में किया गया है मैं स्थानीय विधायक से पूछना चाहता हूं कि राजीव गांधी कौन महापुरुष है कौन संविधान रचयिता है कि उनका प्रतिमा लगाया जा रहा है यह सब अपना राजनीतिक लाभ के लिए कर रहे हैं आने वाला दिन यहां का गरीब गुरबा शोषित वंचित हरिजन मुस्लिम पिछड़ा वर्ग का बेटा नेतृत्व करेगा और क्षेत्र का विकास होगा तब जाकर बाबा साहब का सपना साकार होगा तब यहां के नौजवानों का पलायन रुकेगा मैं सभी जिला वासियों से आग्रह करता हूं कि अधिक से अधिक संख्या में पार्टी से ऊपर उठकर बाबा साहब को कार्यक्रम में पहुंचकर बाबा साहब का सपना को पूरा करें।
106 total views, 1 views today