Read Time:1 Minute, 15 Second
आरती कुमारी की रिपोर्ट
शनिवार को अयोध्या के महान त्रिकालदर्शी संत श्री राम लला सरकार का आगमन रंका के श्री रघुनाथ अखाड़ा में हुआ ।यहां इनका स्वागत झारखण्ड सरकार के पूर्व मंत्री गिरिनाथ सिंह , एवं रघुनाथ अखाड़ा के महंत बलराम पांडेय के द्वारा माला पहनाकर कर किया गया । इस दौरान श्री राम लला सरकार ने कहा कि भारत आदि काल से ही विश्व गुरु रहा है और बहुत जल्द आप सभी के प्रयास से भारत बहुत जल्द अग्रणी पंक्ति में आने वाला है । मौके पर शुलपानी सिंह , पवन पांडेय , ओम प्रकाश दास , रूपेश कुमार , धीरज सिंह , रानू राज कमल सिंह विवेक चौधरी ,,अमरेंद्र कुमार , उत्तम पांडेय ,पवन पांडेय , संदिप कमलापुरी , सुनील माली , गणेश कुमार , विकाश पाल , शुभम झा , शुभम सिंह, सहित काफी संख्या में भक्तगण उपस्थित थें ।
673 total views, 1 views today