Read Time:1 Minute, 15 Second
हेमंत कुमार तिवारी की रिपोर्ट
मेराल: थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न पंचायतों के लोगों ने शान्ति पूर्ण तरीके से मुहर्रम पर्व को मनाया।इस महान पर्व में स्थानीय विधायक सह पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथलेश ठाकुर भी शामिल हुए थे तथा वहीं के इस्लामिया कमीटी के लोगों के द्वारा मंत्री मिथलेश ठाकुर को लोग बुके एवं तलवार को देकर सम्मानित किया। साथ ही साथ इस महान पर्व में स्थानीय विधायक सह पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथलेश ठाकुर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा की यह पर्व मातम का पर्व है, उन्होंने यह भी कहा की किसी धर्म का कोई भी पर्व हो सभी का साथ जरूरी होता है। और आनन्द भी मिलता है। साथ ही साथ विभिन्न क्षेत्रों के विभिन्न लोगों ने अपना अपना करतब भी दिखाया।
129 total views, 1 views today