नवनीत कुमार की रिपोर्ट
चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष एवं निवर्तमान अध्यक्ष प्रतिनिधि नगर परिषद गढ़वा संतोष केशरी एवं वैश्य समाज गढ़वा के जिलाध्यक्ष रविन्द्र जयसवाल पूरे हिंदुस्तान के आदित्य विजन के डायरेक्टर निशांत प्रभाकर,झारखंड हेड संदीप कुमार,एरिया मैनेजर राकेश झा,अजय कुशवाहा के द्वारा संयुक्त रूप से शहर के दानरो नदी के समीप रंका रोड स्थित आदित्य विजन का उदघाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया।
आदित्य विजन जो उपभोक्ता उपकरणों के लिए एक विश्वसनीय और अपने बेहतरीन सर्विस तथा शानदार ऑफर्स के लिए जाना हुआ नाम है। बिहार में 30 सालों की सेवा के बाद ग्राहकों के स्नेह और मांग को देखते हुए अब गढ़वा में इसकी शुरुआत 119 वां शॉप के रूप में हुई है। बीते 2 अगस्त को गढ़वा रंका रोड दानरो पुल के समीप इलेक्ट्रानिक रिटेल चेन की शुरुआत हुई। इस मौके पर संतोष केशरी एवं रविन्द्र जायसवाल ने कहा कि आदित्य विजन झारखंड का सबसे पहला इलेक्ट्रॉनिक रिटेल चेन है जो आज के समय में प्रायः सभी सम्मानित कंपनियों के होम उपकरण जैसे एलजी, सैमसंग, सोनी, व्हर्लपूल, वोल्टास, हिताची, डाईकिन, ब्लू स्टार, हावेल्स, लॉयड, हायर, गोदरेज, टीसीएल, पानासोनिक, आईएफबी, सिम्फोनी, केनस्टार, बजाज, कैरियर, ओ जेनेरल, डायकिन, बोस, मॉर्फी रिचर्ड, उषा, स्मिथ, रेकॉल्ड, वीगो फेवर, फिलिप्स, वी-गार्ड, कॅट मिनरल आरओ, आसूस तथा लैपटॉप एवं स्मार्टफोन श्रृंखला में एचपी, डेल, एस्सार, नोकिया, एप्पल, सैमसंग, वीवो, रेडमी, ओप्पो, रियलमी इत्यादि एप्लाएंसेजों का संगम स्थल है। आदित्य विजन ऐसा प्रतिष्ठान है, जहां ग्राहकों को उनकी पसंद के अनुसार सभी ब्रांडों के हर प्रकार के होम एप्लाएंसेज/ इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि अच्छी कीमतों में प्राप्त होंगे। इस मौके पर मुख्य रूप से अजय लाल गुप्ता,आकाश केशरी,विनोद गुप्ता, शुभम केशरी टिंकु गुप्ता ऋषभ केशरी, मुकेश केसरी विवेकानंद केसरी तथा आदित्य विजन में लगे सभी कंपनी के अधिकारीगण उपस्थित थे।
110 total views, 2 views today