पलामू जिला ब्यूरो चीफ लवकुश कुमार सिंह की रिपोर्ट
पलामू उप विकास आयुक्त रवि आनंद ने बुधवार को बिश्रामपुर अंचल सह प्रखंड कार्यालय,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का औचक निरीक्षण किया।प्रखंड सह अंचल कार्यालय में निरीक्षण के दौरान उन्होंने पदाधिकारियों से विकास योजनाओं की जानकारी ली। कर्मियों को कई दिशा निर्देश भी दिया.कहा की सरकार के सभी कल्याणकारी योजनाओं को सत प्रतिशत धरातल पर उतारें.योजनाओं के क्रियान्वयन और उसकी गुणवत्ता पर भी नजर रखें.इसके बाद डीडीसी रवि आनंद बिश्रामपुर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया.विद्यालय परिसर में गन्दगी और कुव्यवस्था देखते ही श्री आनंद वार्डेन पर बिफर गए.उन्होंने वार्डेन संगीता कुमारी को कड़ी फटकार लगाई.कहा की एक सप्ताह के अंदर व्यवस्था में सुधार लाएं.डीडीसी ने बिश्रामपुर बीडीओ प्रशांत कुमार हेंब्रम को हमेशा विद्यालय की जांच करते रहने को कहा.उन्होंने विद्यालय की छात्राओं से भी बात की और उनकी समस्याओं से अवगत हुए.डीडीसी रवि आनद बिश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी गए.जहां उन्होंने सभी विभाग और वार्डों का गहनता से जांच किया.चिकित्सा प्रभारी डॉ लीली एस्टेला पूर्ति को कई निर्देश भी दिया.डीडीसी जिला परिषद के डाक बंगाल मैदान भी गए.वहां जिला परिषद द्वारा बनाए गए दुकानों का जायजा लिया.डाक बंगला परिसर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने पर बल दिया.मौके पर बीडीओ प्रशांत कुमार हेमराम,चिकित्सा प्रभारी डॉ लीली एस्टेला पूर्ति,बीपीओ मणि पांडेय सहितकई स्थानीय प्रशासनिक पदाधिकारी और कर्मी मौजूद थे।
166 total views, 2 views today