
मतदाता पुनरीक्षण कार्य के दौरान मतदान केंद्र संख्या 379 के क्षेत्र में पन्ना वेरिफिकेशन के लिए पहुंचे गढ़वा जिला उपायुक्त शेखर जमुआर इस दौरान उपायुक्त शेखर जमुआर ने मतदान केंद्र संख्या 379 के बी एल ओ अमरेंद्र कुमार के द्वारा किए जा रहे कार्य को बहुत ही सरहनीय बताया । इस दौरान उन्होंने अपने मातहत कर्मचारियों को निर्देश दिया कि जिसकी शादी हो चुकी है उसका नाम मतदाता सूची से हटाया जाए , जिस मतदाता की मृत्यु हो चुकी है उसका जरूरी दस्तावेज प्राप्त कर उसका भी नाम मतदाता सूची से हटाया जाए , एवम नए मतदाताओं को प्राथमिकता देते हुए उनका नाम मतदाता सूचीमें जल्द से जल्द अंकित किया जाए । इस दौरान रंका अनुमंडल पदाधिकारी राम नारायण सिंह , प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानंद राम , रंका थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा , सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थें।