हेमंत कुमार तिवारी की रिपोर्ट
मेराल थाना क्षेत्र अंतर्गत चेचरिया पंचायत के अटौला ग्राम अवस्थित सिधवन फिल्ड में अमृत वाटिका के तहत पौधे का वृक्षारोपण कार्य किया गया। वहीं वृक्षारोपण कार्य में सी आर पी एफ के सुबेदार मेजर रणवीर सिंह, चेचरिया पंचायत मुखिया जितनी देवी,उप मुखिया आरती देवी के साथ साथ ढेर सारे स्कूली बच्चे शामिल हुए थे। वहीं पर सबों को संबोधित करते हुए सुबेदार मेजर रणवीर सिंह ने बताया कि यह कार्य शहीदों के नाम से किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि जितने भी लोग शहीद हुए हैं उन्हें हमारे तरफ से सत सत नमन। साथ में परियोजना उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सत्येन्द्र प्रसाद ने बताया कि यह कार्य बहुत ही अच्छा कार्य है। वहीं पर परियोजना उच्च विद्यालय के बच्चों के द्वारा राष्टगान भी गाया गया। एवं सारे बच्चों ने मिलकर एक -एक पौधे को भी लगाया।इस शुभ अवसर पर सुबेदार मेजर रणवीर सिंह,चेचरिया पंचायत मुखिया जितनी देवी, चेचरिया पंचायत सचिव बसंत पाण्डेय, मुखिया प्रतिनिधि राजेन्द्र चौधरी, वरिष्ठ समाजसेवी धर्मेन्द्र तिवारी, वरिष्ठ समाजसेवी सह सभी के चहिते महान इंसान उदय नारायण तिवारी, परियोजना उच्च विद्यालय अटौला के प्रभारी प्रधानाध्यापक सत्येन्द्र प्रसाद, अतिंद्र पासवान चौकीदार के साथ साथ सैकड़ों ग्रामीण एवं स्कूली बच्चे शामिल थे ।
153 total views, 1 views today