खरौंंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल की रिपोर्ट
खरौंंधी प्रखंड अंतर्गत अरंगी पंचायत के ग्राम अरंगी टोला कसियारवा के 6बच्चे का गुमशुदगी की सूचना है।इसकी जानकारी देते हुए उनके परिजनों ने बताया की बच्चे झंडा फहराने बिद्यालय जाने को कहकर घर से शुबह 7 बजे मंगलवार को निकला था जब रात्रि 10 बजे तक भी नहीं आया तो हम लोग बुधवार शुबह से गांव घर अपने रिस्तेदार में खोज बीन किया लेकिन कुछ पता नहीं चला।
जो गुमशुदा हुए हैं उनका नाम एवं पता इस प्रकार है
गुलशन कुमार कुशवाह पिता का नाम उदय मेहता, मंटू सिंह पिता का नाम रामजन्म सिंह ,अमलेश कुमार माता का नाम उषा देवी, विकास कुमार सिंह माता का नाम किस्मतिया देवी, जितेन्द्र कुमार सिंह माता का नाम ललिता देवी, निरंजन कुमार सिंह पिता का नाम संजय सिंह है जिनका उम्र लगभग 12 साल से 14साल तक बताया जा रहा है।जो सभी अरंगी टोला कसियारवा का रहने वाले हैं। वहीं पर युवा समाजसेवी अविनाश कुमार मेहता ने बताया की आज हमको शोशल मिडिया के माध्यम से एवं ग्रामीणों के माध्यम से इसकी जानकारी मिली तो हम इनके घर आए और खोजने का काफी कोशिश की लेकिन कुछ सुराग नहीं मिला।
